CET (Common Entrance Test) Graduation Level

Course Description

CET (Common Entrance Test) Graduation Level

यह Online Course RSMSSB द्वारा आयोजित CET (Common Entrance Test) Graduation Level के सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पर आधारित है

जानिए PRAGYAN का ये Online Course क्यों है सबसे अलग, सबसे उन्नत, सबसे श्रेष्ठ, सबसे advanced और आपकी सुनिश्चित सफलता की कुंजी

  • ये एकमात्र Online Course होगा जो आपको घर बैठे सम्पूर्ण पाठ्यक्रम का विस्तृत Index उपलब्ध करवा आपकी तैयारियों व आत्मविश्वास को सदृढ़ करेगा
  • ये एकमात्र Online Course होगा जो उस विस्तृत Index आधारित 2000 पेज से भी ज्यादा विस्तृत E-Notes देखने की सुविधा प्रदान करेगा
  • ये एकमात्र Online Course  होगा जिसमे सम्पूर्ण Syllabus कवर करते हुए इतने विस्तृत E-Notes उपलब्ध होंगे
  • ये एकमात्र Online Course  होगा जिसमे सम्पूर्ण Syllabus तथा विस्तृत E-Notes के अनुसार 500 से भी ज्यादा कोर्स वीडियो तथा Live from Classroom की Classes मिलेगी
  • ये एकमात्र Online Course  होगा जिसमे सम्पूर्ण Syllabus तथा विस्तृत E-Notes के अनुसार 500 से भी ज्यादा पैनल पीडीएफ फाइल्स मिलेगी

वैधता (Validity): 1 वर्ष की अवधि! अगर परीक्षा इस समय में नहीं होती है, तो वैधता परीक्षा तक बढ़ा दी जाएगी ताकि विद्यार्थियों के हित में बदलाव हो सके।

परीक्षा स्कीम- 2024 (Exam Scheme-2024):

  • परीक्षा में पूछे गए प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे और स्नातक स्तर के होंगे। 
  • लिखित परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।
  • ऑफलाइन लिखित परीक्षा में तीन विषय होंगे।
  • लिखित परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय मिलेगा।
  • परीक्षा की अंकन योजना के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक होंगे। जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन नहीं किया जाएगा

पेपर में निम्नलिखित विषय शामिल होंगे:

RPSC की विषयवार PDF, सेलेक्शन के लिए सटीक साबित होगी!
PDF उपलब्ध हैं E-Notes पढ़ने के लिए: इस अद्वितीय कोर्स के वर्णन से जुड़ें! अभी नामांकित हों और अपनी ज्ञान और कौशल से प्रखर बनने का सामर्थ्य प्राप्त करें। आपका भविष्य इंतज़ार कर रहा है!

जानिए इस विशेष ऑनलाइन कोर्स की मुख्य विशेषताएं

  • Pragyan पूर्णतया अवधारणा आधारित अध्यन (Concept Based Study) के साथ साथ पर्सनॅलिटी डेवलपमेंट को प्रमुखता देता है
  • Pragyan Gurukul के विशेष Online Course द्वारा आप सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को शत प्रतिशत पूर्ण कर अपनी सफलता को सुनिश्चित कर पाएंगे

APP की Technical विशेषताएं

  • Mobile /Laptop/ PC Screen पर Course Video को देखने की सुविधा उपलब्ध रहेगी
  • Mobile /Laptop/ PC Screen पर Online Practice Test देने की सुविधा उपलब्ध रहेगी
  • Video Quality & Playback Speed की सुविधा चलते Video में भी उपलब्ध रहेगी
  • Recorded Video Unlimited , बार बार देखने की भी सुविधा रहेगी
 

Recorded & Live Classes, E-Notes, Test Series, Concept Based Study, Pragyan is now completely ready to serve you through its exclusive app. This app is perfect to get success in Assistant Professor Exam. This App is providing you high level content in the form of recorded and live videos. These videos are going to delivered by highly experienced faculty in which RAS selected and university professors are there. They prepared a unique style test series on the bases of VENN diagram pattern so that evaluation should be in a perfect manner. Current affairs which are divided in three parts, Rajasthan, National, International will be provided on regular basis on different social media platform as well as in the form of PDF in App. which can save your precious time.