मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि Pragyan RAS Academy के दक्ष, कुशल, योग्य अनुभवी विषय विशेषज्ञों द्वारा ग्रामीण पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को कठोर मेहनत से IAS-RAS में सफलता के साथ-साथ उनमें कुशल नेतृत्व क्षमता, जीवन के प्रति सकारात्मक नजरिया, कठिन से कठिन परिस्थिति में धैर्य व संयम का भी पाठ सिखाया जाता है। प्रज्ञान परिवार के सभी कार्मिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।
Shri Bachhu Singh Ji Meena (IPS)
बड़े हर्ष का विषय है कि प्रज्ञान संस्थान 2012 से लगातार RAS में टॉपर के रूप में चयन देने में अव्वल शिक्षण संस्थान बन गया है। यहां पर औसत दर्जे के विद्यार्थी भी लगातार पढ़ाई करके Select हो रहे हैं। मैं संस्थान और पढ़ने वाले विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता हूँ।
Prop. S.S. Bhadu
मुझे यह जानकर अत्यन्त खुशी हुई कि प्रज्ञान संस्थान में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित आधारभूत ढांचा, जहाँ विद्यार्थी पारिवारिक वातावरण में पूरे दिन अध्ययन करके लगातार मेरिट के साथ सफलता प्राप्त करते हैं। शिक्षक गण और प्रज्ञान प्रबन्धन की सम्पूर्ण टीम को हार्दिक शुभकामनाएँ।
Shri Priyant ji Pandya
बड़े हर्ष का विषय है कि प्रज्ञान संस्थान 2012 से लगातार RAS में टॉपर के रूप में चयन देने में अव्वल शिक्षण संस्थान बन गया है। यहां पर औसत दर्जे के विद्यार्थी भी लगातार पढ़ाई करके Select हो रहे हैं। मैं संस्थान और पढ़ने वाले विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता हूँ।
Shri Tikaram Ji meena (IAS)
B.A.,B.Com, IIT, MBBS, सिर्फ Competition Form Apply करने के लिए मान्य डिग्रीयाँ हैं। विद्यार्थी जीवन बदलता है प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जिसमें सफलता प्राप्त करना असली मकसद होता है जिसे पूरा कर रहा है प्रज्ञान संस्थान। मैं सभी शिक्षक गण, प्रबन्धक मंडल को हार्दिक बधाई देता हूँ और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
Shri Vishram Ji Meena (IAS)
मैंने देखा और महसूस किया कि प्रज्ञान संस्थान के क्लास रूम, मेडिटेशन हॉल, टेस्ट पेपर की गुणवत्ता अद्वितीय है। यहां कोचिंग करने वाला प्रत्येक विद्यार्थी आत्मविश्वास से भरा हुआ था। प्रज्ञान संस्थान की पूरी टीम को धन्यवाद और शुभकामनाएं।
Rav manohar Singh Ji Krishnawat
मुझे यह जानकर बेहद प्रसन्नता हुई कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एवं परिणाम के लिए राजस्थान मे प्रज्ञान संस्थान मेरिट (RAS की Factory) देने वाला संस्थान बन चुका है। संस्थान के सभी शिक्षक गण और कर्मचारियों को मेरी तरफ से हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ।
Shri Bachhu Singh Ji Meena (IPS)
शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व व चरित्र का निर्माण प्रज्ञान की पहचान बन चुकी है। लगातार मेरिट के साथ सर्वाधिक सलेक्शन देना काबिले तारीफ व बधाई का पात्र है। मैं संस्थान के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।